देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 68 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाई गईं : सरकार
नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 62.25 लाख खुराक दिए जाने के साथ अब तक 68 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के अनुसार खुराक की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट को देर रात अपडेट किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 62.25 लाख खुराक दिए जाने के साथ अब तक 68 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के अनुसार खुराक की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट को देर रात अपडेट किया जाएगा।
आंकड़ों के मुताबिक एक मई को टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 18-44 उम्र समूह में 26,99,02,315 लोगों को पहली खुराक और 3,35,98,191 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि कुल मिलाकर 52,38,12,268 पहली खुराक दी गई है जबकि 15,99,16,790 दूसरी खुराक दी गई है। शनिवार को 62,25,922 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक 68 करोड़ (68,37, 29,058) खुराकें दी जा चुकी हैं।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स