प्रधानमंत्री ने कुवैत में श्रमिक शिविर का दौरा किया
कुवैत: कुवैत की यात्रा के अपने पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया, जिसमें लगभग 1500 भारतीय नागरिक काम करते हैं।प्रधानमंत्री ने यहां भारत के विभिन्न राज्यों से आए भारतीय कामगारों के साथ बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
श्रमिक शिविर का यह दौरा प्रधानमंत्री द्वारा विदेशों में भारतीय श्रमिकों के कल्याण को दिए जाने वाले महत्व का प्रतीक है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण के लिए ई-माइग्रेट पोर्टल, मदद पोर्टल और प्रवासी भारतीय बीमा योजना को उन्नत करने जैसी कई प्रौद्योगिकी आधारित पहल की हैं।