राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत, यह कैसा 'विकास'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार के ‘विकास’ पर तीखा तंज किया। राहुल ने कहा कि देश की कुल 135 करोड़ जनता में से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत पड़ रही है जो मोदी सरकार में ‘विकास’ का एक और दर्दनाक उदाहरण है।
राहुल हाल में सरकार की नीतियों की जोरदार आलोचना करते रहे हैं। वैक्सीनेशन की मुहिम से लेकर कोरोना महामारी के प्रबंधन तक उन्होंने तकरीबन हर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है। इसी कड़ी में रविवार को भी उन्होंने कई ट्वीट कर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘135 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोगों को ‘गरीब कल्याण’ के तहत मुफ्त राशन की जरूरत है। मोदी सरकार के ‘विकास’ का एक और दर्दनाक उदाहरण।’
हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया था। इसे दिवाली तक बढ़ाया गया है। बीते वर्ष कोरोना की पहली लहर के दौरान मार्च में लॉकडाउन लगा था। इसी दौरान इस योजना की घोषणा हुई थी। यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा थी। सरकार ने कहा था कि इस स्कीम का फायदा 80 करोड़ से ज्यादा राशनकार्ड धारकों को होगा।
इस योजना के तहत सरकार हर एक व्यक्ति को मुफ्त अतिरिक्त 5 किलो खाद्यान्न देती है। यह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले अनाज से इतर है।
इसके पहले कांग्रेस नेता ने पेट्रोल और डीजल पर ऊंचे टैक्स को लेकर सरकार पर निधाना साधा। राहुल ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘टैक्स वसूली में पीएचडी।’ खबर में दावा किया गया है कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से जो धन अर्जित किया है, वह इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स से ज्यादा है।
साभार : नवभारत टाइम्स