भारत को 5.3 लाख रेमडेसिविर, 13496 आक्सिजन सिलेंडर विदेशी सहायता के तौर पर मिले: केंद्र
नयी दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वैश्विक सहायता के रूप में 11,058 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 13,496 ऑक्सिजन सिलेंडर, 19 ऑक्सिजन उत्पादन संयंत्र और करीब 5.3 लाख रेमडेसिविर शीशियां प्राप्त की गईं। इन सभी को 27 अप्रैल से 15 मई तक विभिन्न राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों को वितरित किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वैश्विक सहायता के रूप में 11,058 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 13,496 ऑक्सिजन सिलेंडर, 19 ऑक्सिजन उत्पादन संयंत्र और करीब 5.3 लाख रेमडेसिविर शीशियां प्राप्त की गईं। इन सभी को 27 अप्रैल से 15 मई तक विभिन्न राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों को वितरित किया गया है।
महामारी के प्रकोप से निपटने के भारत के प्रयासों को बढ़ाने के लिए 27 अप्रैल से विभिन्न देशों और संगठनों से अंतरराष्ट्रीय दान और कोविड-19 राहत चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों की सहायता मिल रही है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके संसाधनों और प्रयासों को बढ़ाने के लिए वैश्विक सहायता तेजी से पहुंचा रहा है।
मंत्रालय ने कहा, ‘कजाकिस्तान, जापान, स्विटजरलैंड, ओंटारियो (कनाडा), अमेरिका, मिस्र और ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (ब्रिटेन) से 14-15 मई 2021 को प्राप्त प्रमुख खेप में ऑक्सीजन सांद्रक (100), वेंटिलेटर या बीआईपीएपी या सीपीएपी (500), ऑक्सीजन सिलेंडर (300), रेमडेसिविर (40,000) के अलावा मास्क और सुरक्षात्मक सूट शामिल हैं।’
साभार : नवभारत टाइम्स