भारतीय जनता पार्टी ने बांटे सूखा अन्न के पैकेट

भारतीय जनता पार्टी ने बांटे सूखा अन्न के पैकेट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता अभियान विभाग द्वारा लगातार बस्तियों में गरीब,बेसहारा व मजदूर वर्ग को सूखा अन्न का पैकेट वितरण किया जा रहा है। आज रायपुर के सांसद मा. सुनील सोनी जी की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान के प्रभारी शम्भू गुप्ता द्वारा डब्लू आर एस कॉलोनी स्थित शोला पूरी माता मंदिर प्रांगण में रहने वाले गरीब व मजदूर वर्ग जिनका कोरोना काल में रोजगार छीन गया है ऐसे बेसहारा परिवारों को सूखा अन्न का वितरण मा सांसद सुनील सोनी के हाथों किया गया।

सांसद श्री सुनील सोनी ने वहां उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही एक सशक्त माध्यम है जिससे कोरोना से बचा जा सकता है, अतः आप सभी लोग स्वयं और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाएं एवं शारिरिक दूरी मास्क आदि नियमों का कड़ाई से पालन कर इस बीमारी को हराना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी भी लगातार कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाने की जनता से अपील कर रहें है। पूरे भारत के युवाओ को जल्द से जल्द टीका लगे इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि पहले कांग्रेस के नेता वैक्सीन को लेकर गलतफहमी पैदा कर रहे थे और आज वैक्सीन का रोना रो रही है। अगर कांग्रेस के नेता वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी नही करते तो आज जनता में भ्रम की स्थिति नही होती। अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने स्वच्छता अभियान के प्रभारी शम्भू गुप्ता द्वारा की जा रही इस सेवा कार्य की सराहना की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाफाडीह मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक ,अनिता महानंद, कमलेश शर्मा,मंडल कोषाध्यक्ष अशोक बघेल वार्ड प्रत्याशी पति खगपति सोनी, श्रीमती मुरली नायडू,जीतू सागर, कृष्णा राणा,राहुल बघेल,वासु छुरा ,गोवर्धन नायक, अरुण सोनी ,लक्ष्मण सागर ,सुभाष सागर, संतोष महानंद ,रामचंद्र बाघ ,श्रीमती आशा महानंद ,परमानंद सोना उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.