कोरोना महामारी से मौत की रफ्तार में कमी, देश में मोरटेलिटी रेट 1.13 फीसदी

कोरोना महामारी से मौत की रफ्तार में कमी, देश में मोरटेलिटी रेट 1.13 फीसदी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
कई राज्यों से कोरोना को लेकर ज्यादा टेस्ट कराने और टेस्ट रिपोर्ट जल्दी आने की मांग के बीच देश में इस वक्त कोरोना () के 28,13,658 एक्टिव केस हैं यानी 28 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 352991 नए केस सामने आए जबकि 219272 लोग रिकवर हुए।

मृत्यु दर में कमी
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक कोरोना से मौत की रफ्तार में कमी आई है। मृत्यु दर अभी 1.13 पर्सेंट है। पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना से 2812 लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमित मरीज लगातार रिकवर हो रहे हैं लेकिन नए केस आने की रफ्तार इससे कहीं ज्यादा तेज है। अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में 61450 लोग रिकवर हुए तो 66191 नए केस आए। यूपी में 25633 रिकवर हुए लेकिन 35311 नए केस आ गए। दिल्ली में 21071 रिकवर हुए तो 22933 नए केस आए। पश्चिम बंगाल में 8407 रिकवर हुए और 15889 नए केस आए।

कोरोना का ग्राफ लगभग फ्लैट, कहीं मामूली कमी
कोरोना के नए मामले आने की रफ्तार कुछ राज्यों में मामूली तौर पर कम दिख रही है तो कुछ में यह लगातार बढ़ रही है। हालांकि ये बस आंकड़ें हैं क्योंकि जितने टेस्ट होंगे आंकड़े उसी हिसाब से आएंगे। कई जगह टेस्ट कम हो पा रहे हैं और कई जगह रिपोर्ट काफी देरी से आ रही है। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में नए केस का ग्राफ लगभग सीधा चल रहा है। कुछ दिन नए केसों की संख्या बढ़ी और 24 घंटों में केस की संख्या में मामूली गिरावट आई। 20 अप्रैल को 58924 नए केस आए। जो 22 अप्रै्ल को 67468 पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में 66191 नए केस आए।

जानिए दिल्ली और यूपी का हाल
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में नए केस आने का ग्राफ बढ़कर अब घटता दिख रहा है, पर यह मामूली गिरावट है। दिल्ली में 20 अप्रैल को 23686 केस आए, 23 अप्रैल को अब तक सबसे ज्यादा 26169 केस आए। 25 अप्रैल को 24103 केस और अब पिछले 24 घंटे में 22933 केस आए। यूपी में भी यही ट्रेंड दिख रहा है। वहां 20 अप्रैल को 28211 नए केस आए, 25 अप्रैल को 37944 केस जो अब तक का सबसे ज्यादा नंबर है। पिछले 24 घंटों में 35311 केस आए।

कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में क्या है स्थिति
कर्नाटक में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए केस की संख्या लगातार बढ़ रही है। 20 अप्रैल को 15785 केस आए तो पिछले 24 घंटों में नेए केस 34804 हो गई। इसी तरह गुजरात में 20 अप्रैल को 11403 नए केस आए तो पिछले 24 घंटों में 14296 केस आए। पश्चिम बंगाल में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ती दिख रही है। 20 अप्रैल को 8426 नए केस तो पिछले 24 घंटों में 15889 नए केस आए।

भारत में जितने एक्टिव केस हैं उनका 70 पर्सेंट महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु को मिलाकर है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक सोमवार सुबह तक देश में 14,1911,223 लोगों को कोराना की वैक्सीन लग चुकी है। इसमें हेल्थकेयर वर्कर्स और फंट्र लाइन वर्कर्स भी शामिल हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.