4 और राफेल आ रहे भारत, UAE के जेट आसमान में ही भरेंगे ईंधन

4 और राफेल आ रहे भारत, UAE के जेट आसमान में ही भरेंगे ईंधन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
फ्रांस से चार और राफेल लड़ाकू विमान गुरुवार शाम में भारत पहुंचे। भारतीय वायुसेना ने बताया कि यह राफेल एयरक्राफ्ट का पांचवां बैच है जो फ्रांस से 8 हजार किमी की दूरी तय कर यहां पहुंचा है। रास्ते में आसमान में ही फ्रांस और यूएई की वायुसेनाओं ने जेट में ईंधन भरा।

इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने फ्रांस के एक सैन्य हवाईअड्डे से भारत के लिए चार लड़ाकू विमानों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस घटनाक्रम से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी। अपने पांच दिवसीय फ्रांस दौरे के तीसरे दिन एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने एक राफेल विमान प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने समय पर इन विमानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फ्रांसीसी विमानन उद्योग का धन्यवाद भी किया।

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया था, ‘फ्रांस के आधिकारिक दौरे पर आए एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पायलटों की सराहना की और भारत के लिये राफेल विमानों के अगले बेड़े को भारत की सीधी उड़ान पर रवाना किया। इस दौरान फ्रांसीसी वायुसेना और यूएई द्वारा हवा में ही ईंधन भरा जाएगा।’

ट्वीट में कहा गया, ‘कोविड के बावजूद समय पर आपूर्ति और पायलटों के प्रशिक्षण के लिए शुक्रिया फ्रांस, विशेष रूप से एफएएसएफ और फ्रेंच इंडस्ट्री।’

भारतीय दूतावास ने भारतीय वायुसेना प्रमुख द्वारा रवाना किए गए विमानों की संख्या का उल्लेख नहीं किया लेकिन कार्यक्रम से जुड़े लोगों ने कहा कि फ्रांस के मेरीग्नेक वायुसैनिक अड्डे से चार विमानों का नया जत्था उड़ा।

अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि कुछ राफेल विमानों की आपूर्ति समय से थोड़ा पहले हुई और इसने भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता में योगदान दिया।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.