कोरोना फैलता देख सर्वदलीय बैठक, बंगाल में क्या एक साथ होंगे चुनाव? EC ने दिया जवाब
गौरतलब है कि बंगाल चुनावों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने चुनावी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग की खिंचाई की थी। अदालत ने आयोग से कहा था कि वह सुनिश्चित करे कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड नियमों का पालन सख्ती के साथ हो।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिए थे सख्त आदेश कलकत्ता हाई कोर्ट ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया था कि अगर जरूरत पड़े तो वह धारा 144 भी लगा सकते हैं ताकि लोगों की भीड़ जमा होने से बचा जा सके। दरअसल, हर राज्य की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। चुनावी रैलियों और रोड शो में लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए देखा जा रहा था। इसके मद्देनजर हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग की खिंचाई की थी।
साभार : नवभारत टाइम्स