असम चुनाव में जीत-हार से पहले कांग्रेस की बाड़ाबंदी शुरू, जयपुर के होटल में उम्मीदवारों की मेहमान नवाजी
जयपुर। असम विधानसभा चुनाव के लिये मतदान सम्पन्न होने के तीसरे दिन ही कांग्रेस ने अपने भावी विधायकों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी है। इसी के चलते करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों को असम से राजस्थान शिफ्ट किया गया है। असम से लाये गये इन नेताओं को कांग्रेस ने जयपुर में दिल्ली रोड स्थित फेयरमोंट हाेटल में रखा गया है। हवामहल विधायक और विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने इनकी मेहमाननवाजी का जिम्मा संभाला है।
डॉ. जोशी ने एनबीटी को बताया कि असम से करीब 19-20 मेहमान जयपुर पहुंचे हैं। उनके जयपुर प्रवास की व्यवस्थान होटल फेयरमोंट में की गई है। बता दें कि असम विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आने हैं और तब तक इन मेहमानों की जयपुर में ही खातिरदारी होनी है। असम की 126 सीटों के लिए तीन फेज में मतदान हुआ है और 6 अप्रैल को आखिरी और तीसरे फेज की वोटिंग हुई है।
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के विधायकों की बाड़ाबंदी ही नहीं अन्य राज्यों के कांग्रेस नेताओं की भी बाड़बंदी होती रही है। 2005 से अब तक यहां झारखंड, उत्तराखंड, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के विधायकों की बाड़ाबंदी हो चुकी है।
साभार : नवभारत टाइम्स