गाड़ी में EVM मिलने पर विवाद : असम के BJP उम्मीदवार बोले- वो मेरी पत्नी की कार थी
‘मेरे भाई ने पोलिंग पार्टी की मदद के लिए दी गाड़ी’
हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में पथरकंडी से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल ने दावा किया है कि यह कार उनकी पत्नी की है। गुरुवार शाम मतदान खत्म होने के बाद वह अपने घर चले गए थे। उनके भाई ने पोलिंग पार्टी की मदद करने के लिए यह गाड़ी उन्हें ईवीएम ले जाने के लिए दी थी। हालांकि, कृष्णेंदु पॉल ने ये स्वीकार किया कि उनके भाई को ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसकी जगह कुछ और रास्ता निकाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि गाड़ी में मिले ईवीएम उनके विधानसभा क्षेत्र के नहीं थे। उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है।
राहुल और प्रियंका गांधी ने जमकर चलाए तीर
गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी की नीयत खराब है। वहीं प्रियंका ने कहा- ‘क्या स्क्रिप्ट है? चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई, तभी वहां एक गाड़ी प्रकट हुई। गाड़ी बीजेपी के प्रत्याशी की निकली। मासूम चुनाव आयोग उसमें बैठ कर सवारी करता रहा। प्रिय चुनाव आयोग, माजरा क्या है? आप देश को इस पर कुछ सफाई दे सकते हैं?’ कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार की योग्यता खारिज करने की मांग की है।
सड़क हादसे का शिकार हो गई थी पोलिंग पार्टी: चुनाव आयोग
दरअसल, इस पूरे मामले पर हंगामा मचने के बाद चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण दिया था। आयोग ने बताया था कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद गुरुवार रात रताबरी (एससी) सीट की पोलिंग पार्टी 149-इंदिरा एमवी स्कूल सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। इस पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और 3 चुनाव कर्मी शामिल थे। एक कॉन्स्टेबल और होमगार्ड की उपस्थिति में वे ईवीएम ले जा रहे थे। रात 9 बजकर 20 मिनट पर पोलिंग पार्टी ने वहां से गुजर रही एक गाड़ी से मदद मांगी और बिना कागजात चेक किए ईवीएम के साथ उस पर सवार हो गए।
‘भीड़ ने गाड़ी घेर ली और आगे बढ़ने से रोक दिया’
चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वे लोग करीमगंज की ओर बढ़े और रात 11 बजे कनईशील पहुंचे। यहां ट्रैफिक की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी गई। इस बीच, उन्हें करीब 50 लोगों की भीड़ ने घेर लिया और उन पर पत्थर फेंके गए। भीड़ ने उनसे बद्तमीजी करनी शुरू कर दी और कार को आगे बढ़ने से रोक दिया।
भीड़ ने ईवीएम से छेड़छाड़ का लगाया आरोप
चुनाव आयोग के मुताबिक, जब गाड़ी में सवार पोलिंग पार्टी ने भीड़ से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि यह गाड़ी कृष्णेंदु पॉल की है जो पथरकंडी से चुनाव लड़ रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि ईवीएम को छेड़छाड़ के लिए ले जाया जा रहा है। पोलिंग पार्टी ने सेक्टर ऑफिसर को सूचित किया। इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने उन पर हमला किया और पोलिंग पार्टी को वाहन समेत बंधक बना लिया।
साभार : नवभारत टाइम्स