अम्‍फान: ओडिशा-TN में सोशल डिस्टेंसिग चैलेंज

अम्‍फान: ओडिशा-TN में सोशल डिस्टेंसिग चैलेंज
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भुवनेश्वर/चेन्नै
तेज रफ्तार से भारत के पूर्वी समुद्री तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (Amphan) ने दोहरी चुनौती खड़ी कर दी है। एक तरफ कोरोना (Corona) संकट के चलते देशभर में (Social distancing) का पालन करना जरूरी है, दूसरी तरफ तूफान की आशंका के चलते तमिलनाडु और ओडिशा जैसे तटीय राज्यों में लोगों को समुद्र तट से हटाया जा रहा है। कई सारे लोगों को कैंपों में ले जाया रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी मुश्किल हो रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स () की 37 टीमें लगाई गई हैं।

एकसाथ कोविड-19 और चक्रवात ‘अम्फान’ की दोहरी चुनौतियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने अपनी टीम की संख्या 20 और बढ़ाकर 37 कर ली है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा कि बल सभी उपकरणों और सामान के साथ उत्पन्न हो रही स्थिति का सामना करने को तैयार है, जिसके लिए मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि सोमवार शाम को ही चक्रवात प्रचंड तूफान का रूप ले सकता है और कुछ समय तक ऐसा ही रहेगा।

‘अम्फान’ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग हुई मुश्किल
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और डॉक्टरों का कहना है कि लोग दूर-दूर रहें और घरों से बाहर ना निकलें। 20 मई तक पहुंचने वाले इस तूफान के खतरे को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है। तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बात बेमानी हो गई है।

एनजीआरएफ के निदेशक एस एन प्रधान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एनडीआरएफ ने कुल 37 टीमों को तैनात किया है, जिसमें से 20 काम में जुट गए हैं और अन्य 17 पूरी तरह तैयार हैं।’ एनडीआरएफ ने रविवार को इस अभियान के लिए 17 टीमों को निर्धारित किया था। एक टीम में करीब 45 कर्मी होते हैं। डीजी ने कहा कि इन्हें पश्चिम बंगाल के सात और ओडिशा के छह जिलों में तैनात किया गया है। प्रधान ने कहा, ‘चक्रवात अम्फान के कोविड-19 संकट के दौरान आने से चुनौती दोहरी हो गई है। इसलिए हम दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं।’

एनडीआरएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
एस एन प्रधान ने आगे कहा, ‘इन क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमों की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के तहत स्थानीय लोगों को चक्रवात और कोरोना वायरस के बारे में बताया जा रहा है।’ गृह मंत्रालय ने पहले बताया था कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ सोमवार शाम तक विकराल रूप धारण कर सकता है और इस दौरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकारों को जारी परामर्श में कहा कि ‘अम्फान’ अब दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और पास की मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चक्रवात के कारण पैदा हो रही स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

(भाषा से इनपुट्स के आधार पर)

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.