चीन-पाकिस्तान की 'पक्की यारी': ड्रैगन बोला- 'संयुक्त राष्ट्र में सुलझे कश्मीर मुद्दा', पाकिस्तान ने उइगरों पर दिया समर्थन
चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शुक्रवार को हैनान प्रांत में मिले। इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वान्ग यी के बीच दोस्ती देखते ही बन रही थी। यहां तक कि बैठक के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में चीन ने पाकिस्तान को ‘आयरन ब्रदर’ बताया है। चीन ने जहां भारत और पाकिस्तान के बीत कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में सुलझाने की बात कही है, वहीं पाकिस्तान ने शिनजियांग प्रांत के मुद्दे पर चीन का समर्थन किया है।
बैठक के दौरान CPEC (चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर) की अहमियत पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है- ‘दोनों देशों ने शांतिपूर्ण, स्थिर, सहयोगी और संपन्न दक्षिण एशिया को सभी के लिए जरूरी माना। क्षेत्र में जिन पक्षों के बीच में विवाद है उन्हें समानता और सम्मान के साथ बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए। पाकिस्तान ने चीन से जम्मू-कश्मीर पर चर्चा की और अपनी चिंताओं, रुख और मुद्दों से अवगत कराया।’
कश्मीर पर चीन का पाकिस्तान को समर्थन
इसके आगे कहा गया है कि चीन का मानना है कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास से चला आ रहा है और इसे शांतिपूर्ण तरीके से और UN चार्टर, UNSC रेजॉलूशन और द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक सुलझाना चाहिए। चीन हालात को उलझाने के लिए एकपक्षीय कदम का विरोध करता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपने देश का नया नक्शा जारी करते हुए विवादित क्षेत्रों को अपना बताया था। यहां तक कि सिर्फ जम्मू-कश्मीर नहीं बल्कि गुजरात के हिस्सों तक पर पाकिस्तान ने अपना दावा ठोका है।
शिनजियांग पर उइगरों से पाकिस्तान ने मुंह मोड़ा?
दोनों देशों ने एक-दूसरे के राष्ट्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर भी समर्थन दिया है। यहां तक कि पाकिस्तान ने ताइवान, शिनजियांग, तिब्बत और हॉन-कॉन्ग के मुद्दे पर चीन का समर्थन किया है। शिनजियांग को लेकर पाकिस्तान के रुख पर दुनियाभर की नजर थी क्योंकि चीन पर यहां उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार के आरोप लंबे वक्त से लगते आ रहे हैं। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार पर आरोप है कि उइगरों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए वहा अमानवीय तरीके अपनाती है। हजारों की संख्या में उइगर मुस्लिमों को डिटेंशन कैंप्स में बंद किया गया है, जबरदस्ती गर्भनिरोध किया जाता है, यहां तक कि मस्जिदें भी गिरा दी जाती हैं।