विदेश मंत्री ने मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन से की मुलाकात
नई दिल्ली (SHABD):विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मलेशिया के दौरे पर हैं। इस दौरान डॉ. एस जयशंकर ने मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन के साथ मुलाकात की। बातचीत के दौरान डॉ. एस जयशंकर ने अपने समकक्ष को आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। इसके अलावा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की, साथ ही म्यांमार की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया।
Photo: @DrSJaishankar