पोलैंड में तैनाती होगी यूएस आर्मी, रूस से गहराएगा तनाव

पोलैंड में तैनाती होगी यूएस आर्मी, रूस से गहराएगा तनाव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉरसा
वॉरसा में यूएस आर्मी की तैनाती को लेकर अमेरिका और पोलैंड में आज आधिकारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके बाद बाल्टिक सी क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और पोलैंड के रक्षा मंत्री मारिअस ब्लाजजेक ने वॉरसा में इस सौदे को अंतिम रूप दिया।

रूस पहले ही दे चुका है चेतावनी
इस क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती को लेकर रूस पहले से ही आक्रामक रहा है। ऐसे में अमेरिका के साथ उसके संबंधों में फिर तनाव देखने को मिल सकता है। रूस का ज्यादातर व्यापार सेंट पीटर्सबर्ग पोर्ट से बाल्टिक सी के रास्ते से ही होता है। ऐसे में रूस इसे अपने घेराव के रूप में देख रहा है।

अमेरिकी सैनिकों के लिए पैसा चुकाएगा पौलैंड
इस समझौते में पौलैंड की सरकार अमेरिकी फौज की तैनाती के बदले यूएस को अनुदान देगी। वर्तमान में पोलैंड में 4,500 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। अमेरिका की योजना जर्मनी से अपने सैनिकों को निकालकर यहां तैनात करने की है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी 1000 और सैनिकों को वॉरसा में तैनात कर सकता है।

जर्मनी से पोलैंड भेजे जाएंगे अमेरिकी सैनिक
पिछले महीने ही ट्रंप ने ऐलान किया था कि जर्मनी से लगभग 12,000 सैनिकों को जर्मनी से निकाला जाएगा। इनमें से कुछ अमेरिका वापस लौट जाएंगे जबकि 5,600 सैनिकों को पौलैंड सहित कई देशों में भेज दिया जाएगा। इसके अलावा, कई अमेरिकी सैन्य कमांडों को जर्मनी से बाहर ले जाया जाएगा। इसमें यूएस आर्मी वी कॉर्प्स का विदेशी मुख्यालय भी शामिल है जो अगले साल पोलैंड में स्थानांतरित हो जाएगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.