ग्लासगो: चाकू मारकर 3 की हत्या, अटैकर ढेर

ग्लासगो: चाकू मारकर 3 की हत्या, अटैकर ढेर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

ग्लासगो
ब्रिटेन के रीडिंग शहर के बाद अब स्कॉटलैंड के ग्लासगो (Glasgow) में एक शख्स के चाकू से हमला (Stabbing) करने की खबरें आ रही हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक पुलिसकर्मी भी घायल है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स की भी पुलिस फायरिंग में मौत हो गई है। घटना के बाद स्कॉटिश सिटी सेंटर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों से संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इमर्जेंसी सर्विसेज को भी धन्यवाद दिया है।

कोरोना वायरस के दौरान शरण दे रहा होटेल
घटना शहर के वेस्ट जॉर्ज स्ट्रीट के होटेल पार्क इन की बताई जा रही है। पुलिस ने करीब 1 बजे इसे एक ‘बड़ी घटना’ करार दिया। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल के फुटेज में दिखाई दिया कि पुलिस की सशस्त्र यूनिट वहां पहुंची थीं जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के सामने घायल लोग अस्पताल ले जाए जा रहे थे। बताया गया है कि होटेल को कोरोना वायरस आपदा के दौरान शरण देने के लिए खोला गया था।

एक पुलिसकर्मी को भी चाकू मारा
पुलिस ने फिलहाल हालात के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है और कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। स्कॉटिश पुलिस फेडरेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि एक पुलिसकर्मी को भी चाकू मारा गया है। डेलीमेल अखबार ने होटेल में रह रहे एक शख्स के हवाले से लिखा है कि एक शख्स रिसेप्शन एरिया में आया और दो लोगों को चाकू मार दिया। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उनके सामने 4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

रीडिंग हमले में लीबियाई नागरिक गिरफ्तार
इससे पहले ब्रिटेन के रीडिंग शहर में एक पार्क में ऐसे ही हुए हमले को ऐंटी-टेररिज्म अधिकारियों ने आतंकी हमला करार दिया था। इस हमले को लीबियाई मूल के एक व्यक्ति ने अंजाम दिया था जिसके ऊपर सुरक्षा एजेंसियां पहले से नजर रख रही थीं। जांच एजेंसियों के मुताबिक आरोपी को मानसिक परेशानी थी और वह हिंसक प्रवृत्ति का था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.