चीन की कंपनी संग कोरोना वैक्सीन बनाएगा कनाडा

चीन की कंपनी संग कोरोना वैक्सीन बनाएगा कनाडा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग/टोरंटो
कनाडा की नैशनल रीसर्च काउंसिल ने चीन की एक कंपनी के साथ को लेकर काम करने का फैसला किया है। चीन की कंपनी CanSino Biologics अपनी वैक्सीन के इंसानों पर ट्रायल के लिए तैयार है। कंपनी की वैक्सीन Ad5-nCoV उन पांच वैक्सीनों में से एक है जो इंसानों पर ट्रायल के लिए तैयार है। कनाडा की रीसर्च काउंसिल बेहतर टेक्नॉलजी देने में मदद करेगी।

एनआरसी के ह्यूमन हेल्थ थेरापुटिक्स रीसर्च सेंटर की डायरेक्टर जनरल लक्ष्मी कृष्णन ने कहा है कि चीन में जो काम किया जा रहा है, कनाडा उसमें और योगदान देगा और उसे आगे ले जाएगा। कृष्णन ने कहा कि कनाडा की टेक्नॉलजी की मदद से दुनिया में सबसे अडवांस्ड वैक्सीन तैयार की जाएगी जो देश के लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

स्वस्थ्य वॉलंटिअर्स पर यह वैक्सीन पहले टेस्ट की जाएगी और सफल होने पर दूसरे चरण के ट्रायल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए तैयार की जाएगी। बता दें कि चीन में 82,926 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कनाडा में 71,157 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 5,169 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.