रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 92 की मौत
मॉस्को :रूसी सेना का एक विमान रविवार को सीरिया जाते वक्त काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 92 लोगों में से किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है। विमान के हिस्से सागर में रूसी तट से 1.5 किलोमीटर दूर 70 मीटर की गहराई में मिले हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सैन्य विमान टीयू-154 राडार से गायब होने के बाद दक्षिणी शहर सोची के पास काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सेना के अधिकारी और जाने-माने सैन्य बैंड अलेक्जेंड्रोव एंसेंबल के कलाकारों के अलावा नौ पत्रकार भी सवार थे। सभी सीरिया में रूस के हमीमिम एयरबेस पर नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सोची के तट से 6 किलोमीटर दूर 10 शव बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की खोज के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।