ओला की कार से 40 बोतल शराब बरामद, चार धड़ाये

ओला की कार से 40 बोतल शराब बरामद, चार धड़ाये
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
पटना/फतुहा : शराब माफियाओं ने अब ओला कंपनी की कार से शराब की तस्करी शुरू कर दी है. यह खुलासा उस समय हुआ जब फतुहा थाने के जेठुली गांव के पास पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस ने ओला कंपनी की कार (टाटा इंडिका) से 40 बोतल शराब बरामद की. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में राजेश कुमार (गंजपुरा, शेखपुरा), ललन राय (राघोपुर), कुंदन कुमार (समस्तीपुर) व रोहित विभूति (समस्तीपुर)  शामिल हैं.
पुलिस ने कार को जब्त कर ली है. शनिवार की रात एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर बनी विशेष टीम जेठुली के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच यह कार गुजरी. पुलिस ने रूकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसे कब्जे में लिया. उसमें सवार दो लोग ललन व राजेश गाड़ी छोड़ कर भागने लगे. लेकिन उन दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने  जब गाड़ी की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें से विदेशी शराब की 40 बोतल बरामद की गयी. इसके बाद उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर रोहित व कुंदन को पकड़ा गया. ये दोनों शराब को खपाने में मदद करते थे. इसमें राजेश व कुंदन चालक का काम करते है.
 
दो गुना दाम में शराब और 100 रुपये होम डिलिवरी चार्ज अलग से
पुलिस  सूत्रों कि माने तो ओला की गाड़ियों से जो शराब की सप्लाई की जा रही है,  उसकी दो गुनी कीमत वसूली जा रही है. ज्यादातर महंगी ब्रांड की शराब की  सप्लाई हो रही है. ड्राइवर शराब का पैसा अलग ले रहे हैं और 100 रुपये होम  डिलिवरी का चार्ज ले रहे हैं. बावजूद सप्लाई में कोई कमी नहीं है. ओला  गाड़ियों के चालक उन शराब माफिया के कांट्रेक्ट में हैं जो यूपी और झारखंड  से शराब लाकर राजधानी में सप्लाई कर रहे हैं.
ओला की गाड़ियों की चेकिंग नहीं होने से  उठा रहे हैं फायदा 
ओला  की गाड़ियां अमूमन चेक नहीं होती है. एप के माध्यम से बुक होने वाली यह  गाड़ियों विश्वसनीयता का फायदा उठा रही हैं. इसके सफर को सुरक्षित माना  जाता रहा है, लेकिन व्यक्तिगत फायदे के लिए इसके चालक ऐसा कर रहे हैं. चालक  दोनों तरफ से पैसा ले रहे हैं.
जो लोग शराब पहुंचाने के लिए बोतल दे रहे  हैं, उनसे भी 100 रूपये ले रहे हैं और जहां पहुंचा रहे हैं वहां से भी 100  रुपये ले रहे हैं. एप के माध्यम से बुक करके गाड़ी बुलायी जा रही है और फिर  झोल में रखी शराब मिल जाने के बाद ट्रेवलिंग कैंसिल कर दी जा जा रही है.  बाइक व स्कूटी से शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस अब आेला के गाड़ियों   की  चेकिंग करेगी.
चितकोहरा, फुलवारी में शराब हो रही है स्टाेर
शराब  के अवैध कारोबारी मोटा पर पैसा कमाने के लिए चितकोहरा और फुलवारी में शराब  स्टोर कर रहे हैं. यहां से बाइक से शराब की सप्लाई हो रही है. कुछ बाइकर्स  हैं, जो होम डिलिवरी दे रह हैं. ज्यादातर नाबालिग बच्चाें से शराब की  सप्लाई करायी जा रही है. चितकोहरा में तो कच्ची शराब बनायी भी जा रही है.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.