केरल : सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा की थी भीड़, मची भगदड़, 17 घायल

केरल : सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा की थी भीड़, मची भगदड़, 17 घायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सबरीमाला (केरल) : भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रविवार की शाम ‘मामूली भगदड़’ होने से आंध्र प्रदेश के 17 श्रद्धालु घायल हो गये. दो की हालत गंभीर है. पथानामथिट्टा की जिलाधिकारी आर गिरिजा ने बताया कि भारी भीड़ के कारण सन्निधानम और मल्लिकापुरा के बीच रस्सी से बना बेरिकेड टूट गया.

ऐसे में रस्सी का सहारा लिए हुए खड़े लोग एक -दूसरे पर गिर पड़े. सभी घायल श्रद्धालुओं को पहले सन्निधानम अस्पताल में भरती कराया गया, जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो को कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीन अन्य को पद्मा अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों के सिर में  चोट आयी है.

मंडला पूजा की भीड़

41 दिन के मंडला पूजा की समाप्ति से पहले रविवार को यहां काफी भीड़ थी. शनिवार की शाम मंडला पूजा में भगवान अयप्पा द्वारा पहने जाने वाले पवित्र गहनों ‘थंगा अंगि’ को मंदिर में पहुंचाने के लिए एक यात्रा निकाली गयी थी, जिसमें लोगों की भीड उमड़ पड़ी. मंडला पूजा से चार दिन पहले यह यात्रा अरनमाला के श्री पार्थसारथी मंदिर से शुरू की जाती है. देवास्वम् मंत्री कडाकंपाली सुरेंद्रन ने बताया कि थंगा अंगि लाये जाने के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. भगदड़ से पहले वह मंदिर में थे और थंगा अंगि की दीप आराधना के बाद वह वहां से निकल गये.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.