'पीएम मोदी युगपुरुष और तपस्वी, देश 2014 में दोबारा आजाद हुआ…' बीजेपी सांसद ने की खूब तारीफ

'पीएम मोदी युगपुरुष और तपस्वी, देश 2014 में दोबारा आजाद हुआ…' बीजेपी सांसद ने की खूब तारीफ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद () ने बुधवार को कहा कि देश को भले ही 1947 में आजादी मिली हो, लेकिन सही मायनों में वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी () के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश दोबारा आजाद हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव () का अनुमोदन करते हुए मलिक ने केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरुष और तपस्वी भी करार दिया।

प्रधानमंत्री की तारीफ में एक शेर सुनाने के बाद मलिक ने कहा, ‘‘जब भारत स्वाधीन हुआ तो कांग्रेस के कारण हमारा देश भ्रष्टाचार से युक्त हो गया और हमारा देश पराधीन ही रह गया। इसके कारण, जो वास्तविक आजादी थी, वह हमें नहीं मिली। मैं तो यह कहूंगा कि सही मायने में हमारा देश 2014 में मोदी जी की सरकार बनने के बाद दोबारा आजाद हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को देखते हुए ही यह विश्वास जताया कि 2047 में जब देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे, उस समय तक प्रधानमंत्री के हाथों एक आधुनिक भारत और विकसित भारत का निर्माण हो चुका होगा। उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बहुत लंबे समय तक चलने वाली है। उसके बाद यह देश परम वैभव पर पहुंचेगा, विश्व शक्ति बनेगा और विश्व गुरु बनेगा।’’

मलिक ने कहा कि पिछली सरकार के समय जो भ्रष्टाचार हुआ था, उसकी वजह से देश के लोगों ने 2014 में एक बहुत बड़ा बदलाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मोदी जी ने नारा दिया था कि अच्छे दिन आएंगे, तो 2014 में हमारे विपक्षी मित्रों ने मजाक उड़ाया था। परंतु 2019 के जो चुनाव परिणाम आए… जिसमें हमारी सरकार को पूर्ण बहुमत मिला… उसने सिद्ध कर दिया कि देश में अच्छे दिन आ गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि उस चुनाव के बाद 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का नारा दिया और आज 130 करोड़ देशवासी राजनीति से ऊपर उठकर, धर्म से ऊपर उठकर, जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल पड़े हैं। मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का ही नतीजा है कि पड़ोसी देश का सीमा पर दुस्साहस काफी हद तक कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा में दस फीसदी आरक्षण की सुविधा मिलने से अब इस वर्ग के लिए शिक्षा की राह आसान हुई है। महिलाओं का शोषण करने वाली ‘तीन तलाक’ की प्रथा पर अंकुश लगाए जाने से उन्हें भी राहत मिली है। मलिक ने कहा ‘‘बुलेट ट्रेन देश के लिए एक सपना थी। लेकिन जल्द ही यह सपना सच होने जा रहा है। यह भी बड़ी उपलब्धि है।’’

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.