कमांडरों से बोले एयर फोर्स चीफ भदौरिया- 24 घंटे अभियान के लिए खुद को रखें तैयार
नई दिल्ली
एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने बुधवार को गांधीनगर में अपने कमांडरों से कहा कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को चौबीसों घंटे अभियान के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए और उसे अपनी क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने बुधवार को गांधीनगर में अपने कमांडरों से कहा कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को चौबीसों घंटे अभियान के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए और उसे अपनी क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
दक्षिण पश्चिम एयर कमान में कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हए भदौरिया ने कमांडरों को नई पीढ़ी के योद्धाओं की समझ और क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण के आधुनिक तरीकों का लाभ उठाने का आह्वान किया।
दो दिवसीय यह सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें मिशन और लक्ष्य को अंजाम देने की तैयारियों की समीक्षा की गई।
आईएएफ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक वायु योद्धाओं और सिविल कर्मचारियों से मुखातिब भदौरिया ने सामरिक तैनाती और कोविड संकट से निपटने में अनुशासित पहल में अहम योगदान देने के लिए उनकी प्रशंसा की।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स