अचानक चांदी के सिक्के उगलने लगी सिंध नदी! जान जोखिम में डालकर निकालने में जुटे लोग

अचानक चांदी के सिक्के उगलने लगी सिंध नदी! जान जोखिम में डालकर निकालने में जुटे लोग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

शिवपुरी
गुना-शिवपुरी औरअशोकनगर जिलों में तीन दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर थी। रविवार सुबह पानी कम होने के बाद पंचावली गांव मे सिंध नदी के किनारे ग्रामीणों को चांदी के सिक्के मिलने की खबर सामने आई है। गांव में नदी किनारे चांदी के सिक्के मिलने से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। वीडियो में कुछ युवक हाथ में चांदी के सिक्के लिए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही यह खबर गांव मे फैली तो पूरा गांव खुदाई मे जुट गया।

वीडियो में नदी किनारे चांदी के सिक्कों की तलाश करते हुए लोग दिख रहे हैं। एक वीडियो में युवक के हाथ में दो चांदी के सिक्के नजर आ रहे हैं। ये सिक्का साल 1862 का ह। एक रुपए के सिक्के पर क्वीन विक्टोरिया की तस्वीर है। जब मामले की जानकारी मिली तो सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ खास जानकारी नहीं मिली। पुलिस गांव में जाकर उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें सिक्के मिले हैं।

बताया जा रहा है कि सिंध नदी मे बाढ़ आने के कारण आस-पास की मिट्टी हट गई थी, जिसके चलते जमीन मे गड़े चांदी के सिक्के बाहर आ गए। पंचावली गांव में सिंध नदी के मुहाने पर मिले चांदी के सिक्कों की खबर ने सबको हैरत मैं डाल दिया है।

कोलारस के SDOP अमरनाथ वर्मा का कहना है कि गांव में नदी किनारे सिक्के मिलने की खबर मिली, जिसके बाद थाना प्राभारी को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल सिक्के मिलने का तोई सबूत तो नहीं मिला है, लेकिन लोगों में सिक्के मिलने की चर्चा जरूर है। अगर पुष्टि होती है तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। वर्मा ने आगे कहा कि बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद अभी भी गांव में खतरा बना हुआ है। ऐसे में नदी किनारे सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.