हॉट स्प्रिंग और गोगरा से जल्द हटेगी चीनी सेना? 8-10 दिन में फिर कोर कमांडर लेवल की बैठक
ईस्टर्न लद्दाख में पर एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए जल्द ही भारत और चीन सेना के बीच कोर कमांडर स्तर की मीटिंग होगी। को उम्मीद है कि इस बार बातचीत में हॉट स्प्रिंग और गोगरा में डिसइंगेजमेंट पर सहमति बन सकती है। हालांकि अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति बहाल होने की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
भारतीय सेना के एक अधिकारी के मुताबिक 8-10 दिनों के भीतर 12 वें राउंड की कोर कमांडर मीटिंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है और 2-3 दिन में तारीख फाइनल होने की उम्मीद है। जिसके बाद बातचीत का अजेंडा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस राउंड की बातचीत में ईस्टर्न लद्दाख में गोगरा और हॉट स्प्रिंग एरिया में डिसइंगेजमेंट पर सहमति बन सकती है। इन दोनों पॉइंट पर दोनों तरफ से करीब 30-35 सैनिक ही तैनात हैं।
उन्होंने कहा जब पैंगोंग एरिया में हजारों सैनिक और सैन्य साजो सामान को पीछे किया जा सकता है तो हॉट स्प्रिंग और गोगरा एरिया में तो महज कुछ सैनिकों को ही पीछे करना है और टैंट हटाने हैं। पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे में तो चीनी सैनिकों ने कई सेमी-परमानेंट स्ट्रक्चर भी बना लिए थे जिन्हें तोड़कर वह पीछे गए। सेना के अधिकारी के मुताबिक हॉट स्प्रिंग एरिया में पैंगोंग से भी पहले डिसइंगेजमेंट शुरू हुआ था लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया। जिसके बाद दोनों तरफ की सेना की एक प्लाटून यानी करीब 30 सैनिक वहां तैनात हैं। हालांकि यह एकदम आमने-सामने नहीं हैं लेकिन जब तक डिसइंगजमेंट नहीं हो जाता तब तक यहां सामान्य स्थिति नहीं हो सकती। दोनों देशों के सैनिक इन पॉइंट्स पर पट्रोलिंग भी नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बातचीत में डेमचॉक और डेपसांग का मसला भी उठाया जाता रहा है। हर मीटिंग में भारत की तरफ से कहा जाता है कि डेपसांग एरिया में चीनी सैनिकों ने भारत के पेट्रोलिंग पॉइंट ब्लॉक किए हैं उन्हें वह खोले और अपने सैनिकों को हटाए। हालांकि यह मसला कई सालों से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि डेमचॉक एरिया में भी चीनी सैनिकों के साथ ही सिविलियंस के टैंट भी लगाए गए हैं। यह भी करीब दो साल पुराने हैं और मीटिंग में इन पर भी बात होती है।
सेना के अधिकारी के मुताबिक इस मीटिंग में भी भारत की तरफ से अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति बहाल करने पर बात होगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा अभी तो बस पैंगोंग एरिया में डिसइंगेजमेंट हुआ है। उसमें कुछ जगहों पर सैनिक 500 मीटर पीछे गए हैं कुछ जगहों पर कुछ किलोमीटर तक पीछे हुए हैं। पैंगोंग एरिया के उत्तरी किनारे यानी फिंगर एरिया में दोनों देशों के सैनिक अपने परमानेंट बेस पर चले गए हैं। हालांकि सारे सैनिक वहीं तैनात हैं और किसी भी तरफ से सैनिकों को हटाया नहीं गया है। इसलिए डिएस्केलेशन और फिर डीइंडक्शन में बहुत वक्त लग सकता है।
डिएस्केलेशन का मतलब है कि सैनिक और टैंक, मिसाइल सहित दूसरे सैन्य साजोसामान जो अभी जंग लड़ने के लिए तैनात हैं उन्हें नॉर्मल स्थिति में उनके बेस भेज दिया जाएगा। डीइंडक्शन का मतलब है कि धीरे धीरे सैनिकों को वहां से हटाया जाएगा और पहली वाली स्थिति बहाल की जाएगी। ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी के पास चीन ने अपने करीब 50 हजार सैनिक तैनात किए हैं और उसी तरह भारत ने भी करीब उतने ही सैनिक तैनात किए है। दोनों तरफ से सैनिकों की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स