RN सिंह बने वीएचपी के नए अध्यक्ष, बैठक में ऐलान- मेवात को कश्मीर नहीं बनने देंगे

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
अस्थि सर्जन एवं पद्मश्री से सम्मानित () को शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) का नया अध्यक्ष () चुना गया। बिहार से ताल्लुक रखनेवाले सिंह अब तक संगठन के उपाध्यक्ष थे। उन्हें चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2010 में पद्मश्री मिला था, जो देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

विष्णु सदाशिव कोकजे की जगह लेंगे रवींद्र नारायण
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे न्यासी बोर्ड ने आज सर्वसम्मति से रवींद्र नारायण सिंह को हमारा अध्यक्ष चुना।’ सिंह ने विष्णु सदाशिव कोकजे की जगह ली है, जो अप्रैल 2018 से संगठन के अध्यक्ष थे।

कौन हैं डॉक्टर रवींद्र नारायण सिंह ?
जैन ने कहा, ‘कोकजे की आयु अब 82 साल है। वह विहिप अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों से मुक्त होना चाहते थे। चुनाव उनकी इच्छाओं और हमारे संविधान के अनुरूप हुआ है।’ उन्होंने कहा कि सिंह जाने-माने अस्थि सर्जन हैं और वह सामाजिक, धार्मिक, चिकित्सा और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।

‘रवींद्र नारायण सिंह चुना जाना गर्व की बात’
जैन ने कहा, ‘विहिप अध्यक्ष के रूप में ऐसे व्यक्ति का चुनाव हम सबके लिए गर्व की बात है।’ संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे और उन्होंने जैन तथा विहिप के अन्य नेताओं के साथ मंच साझा किया।

फरीदाबाद में दो दिवसीय बैठक के बीच हुआ ऐलान
जैन ने कहा कि महासचिव पद के लिए भी चुनाव हुआ और संगठन के वर्तमान महासचिव मिलिंद परांडे को सर्वसम्मति से फिर से इस पद के लिए चुना गया। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव संगठन की संचालन परिषद और बोर्ड न्यासियों की फरीदाबाद में दो दिवसीय बैठक के बीच शनिवार सुबह हुआ।

धर्मांतरण रोकने के लिए गांवों में गठित होंगी इकाइयांफरीदाबाद में हुई विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की दो दिवसीय बैठक में फैसला किया गया कि धर्मांतरण रोकने के लिए गांवों में इकाइयां गठित होंगी। वीएचपी की तरफ से कहा गया कि मेवात को कश्मीर नहीं बनने दिया जाएगा।

जेहादियों के षड्यंत्र से त्रस्त मेवात-वीएचपी
वीएचपी की बैठक में फैसला किया गया कि 103 गांव ऐसे हैं जहां हिंदू शून्य ही हैं, वहीं मेवात के 90 गांव ऐसे हैं जहां मात्र पांच हिन्दू परिवार ही बचे है। वीएचपी की ओर से कहा गया है कि भगवान कृष्ण की लीलाओं के लिए मशहूर मेवात आज जेहादियों के षड्यंत्र से त्रस्त है।

विश्व हिंदु परिषद का सांगठनिक ढांचा


अध्यक्ष -पद्मश्री डॉ आर एन सिंह


कार्याध्यक्ष – आलोक कुमार


उपाध्यक्ष– (1) चंपतराय जी (2) अशोकराव चौगुले (2) जिवेश्वरजी मिश्र (4) डॉ विजयालक्ष्मि देशमाने (5) ओमप्रकाश सिंहल (6) गंगराजूजी (7) हुकूमचंदजी साँवला (8) सुशिलजी सराफ, थाईलैंड (9) रमेशजी जैन, जर्मनी


महामंत्री-मिलिंद परांडे

संगठन महामंत्री– विनायक राव देशपांडे

केन्द्रीय कोषाध्यक्ष-रमेश कुमार गुप्ता

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.