वाराणसी से लौटते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे PM मोदी
इस मीटिंग के बारे में राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट करके जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया।’
माना जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद को देश में कोरोना के ताजा हालात पर जानकारी दी। उन्होंने कोरोना से निपटने और वैक्सीनेशन में अब तक हुई प्रगति से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया। दोनों की देश के सुरक्षा हालात पर भी बातचीत हुई।
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के बाद प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से यह मुलाकात हुई है। इस मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था। वहां उन्होंने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स