शाह ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर की समीक्षा, डोभाल और खुफिया एजेंसियों के चीफ भी रहे मौजूद
इनके अलावा बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। यह बैठक जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई।
गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का समग्र विकास मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। राज्य में 76 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इस केंद्र शासित प्रदेश के 4 जिलों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन किया गया है। इसके लिए गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा को बधाई दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि बैठक में शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को जल्द से जल्द रेफ्यूजी पैकेज का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
गुरुवार को सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी। इसमें राज्य में विकास के लिए 2021-22 में 12,600.58 करोड़ रुपये का जिलावार बजट आवंटित किया गया था। यह पिछले साल के बजट के मुकाबले दोगुना है। पिछले साल 5,134 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था।
साभार : नवभारत टाइम्स