इजरायल दूतावास ब्लास्ट मामला, NIA ने सीसीटीवी फुटेज किया जारी, नजर आ रहे दो संदिग्ध, पहचान करने वालों को 10 लाख का ईनाम

इजरायल दूतावास ब्लास्ट मामला, NIA ने सीसीटीवी फुटेज किया जारी, नजर आ रहे दो संदिग्ध, पहचान करने वालों को 10 लाख का ईनाम
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्लीइजराइली दूतावास के पास इस साल की शुरुआत में हुए विस्फोट के मामले में एनआईए ने मंगलवार को उन दो लोगों की पहचान या गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया, जिन्होंने विस्फोटक रखे थे। दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई थी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि नयी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के मामले में एजेंसी सीसीटीवी में दिखाई दिये दो लोगों की शिनाख्त करने के संबंध में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रवक्ता ने कहा, ‘संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी में सहायता करने वाली किसी भी जानकारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।’

दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास 29 जनवरी की शाम को कम तीव्रता वाला आईआईडी विस्फोट हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। बाद में दो फरवरी को इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए ये तस्वीरें सामने आई हैं। एनआईए ने इन दोनों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देने वालों के लिए 10-10 लाख का इनाम भी घोषित किया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.