बंगाल गर्वनर पर TMC एमपी महुआ का हमला- पूरे खानदान को राजभवन में ले आए ‘अंकल जी’

बंगाल गर्वनर पर TMC एमपी महुआ का हमला- पूरे खानदान को राजभवन में ले आए ‘अंकल जी’
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कानून व्‍यवस्‍था सहित अन्‍य मुद्दों को लेकर गवर्नर जगदीप धनखड़ और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तनातनी जारी है। इस बीच, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्‍यपाल पर तंज कसा है। उन्‍होंने धनखड़ पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि ‘अंकल जी’ अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं।

महुआ मित्रा ने रविवार को दावा किया कि गवर्नर के परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। मोइत्रा ने एक सूची ट्विटर पर साझा की, जिसमें राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रसांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम है। तृणमूल कांग्रेस सांसद ने साथ ही कहा कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी और प्रसंत दीक्षित भाई हैं। वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं।

धनखड़ को कोई और नौकरी तलाशने की दी सलाह
मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित धनखड़ के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अंकलजी पश्चिम बंगाल की ‘चिंताजनक स्थिति’ सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें। कुछ सुझाव हैं: 1. विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोंको, इसको लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए। 2. महामारी के दौरान कैसे बेहतर तरीके से छुपा जाए, इसके लिए गृह मंत्री के सलाहकार बन जाइए। और हां, जब आप वापस जाएं तो पश्चिम बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं।’

‘गर्वनर से हमें सवाल पूछने का पूरा अधिकार’
टीएमसी सांसद से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हम सभी के पास उसने सवाल पूछने का लोकतांत्रिक अधिकार है। वह राज्य सरकार से सवाल पूछते रहते हैं। मैं उनसे आइना देखने का अनुरोध करती हूं। वह अपने पूरे गांव और पूरे खानदान को राजभवन ले आए हैं।’

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.