चेन्‍नै के जू में फैला कोरोना, 9 साल की शेरनी की मौत, 9 शेर पाए गए पॉजिटिव

चेन्‍नै के जू में फैला कोरोना, 9 साल की शेरनी की मौत, 9 शेर पाए गए पॉजिटिव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

चेन्‍ने देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई, उससे लोग अभी तक नहीं उबर पाए हैं। वहीं कोरोना अब इंसानों के बाद जानवरों में भी फैलने लगा है। चेन्‍नै के अरिग्रार अन्‍ना जूलॉजिकल पार्क में संदिग्‍ध कोरोना वायरस से संक्रमित 9 वर्षीय शेरनी नीला की मौत हो गई। इसके अलावा 9 और शेरों में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जू प्रशासन के साथ स्‍थानीय डॉक्‍टर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

यह जू चेन्‍नै के बाहरी इलाके वंडालूर में है। सफारी पार्क क्षेत्र में रखे गए पांच शेरों में भूख न लगना और कभी-कभी खांसने के लक्षणों का पता चला था। जू की मेडिकल टीम ने तत्‍काल उनकी जांच की। शेरों के रक्‍त के सैंपल को TANUVAS भेजा गया है। वहीं, नाक के स्‍वाब, रेक्‍टर स्‍वाम और 11 शेरों के मल के नमूने राष्‍ट्रीय उच्‍च सुरक्षा रोग संस्‍थान भोपाल भेजे गए हैं। शेरनी नीला की गत 3 जून की शाम मौत हो गई। शेरनी सिम्‍टोमेटिक (बगैर लक्षण) थी और एक दिन पहले ही उसकी नाक में कुछ स्‍त्राव दिखा था।

शेरों पर मेडिकल टीम की कड़ी नजर
दूसरी ओर, टेस्‍ट के लिए भेजे गए 11 शेरों के नमूनों में से नौ शेर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनके नमूने भारतीय पशु चिकित्‍सा अनुसंधान संस्‍थान बरेली और सेंटर फॉर सेल्‍युलर एंड मॉलिक्‍यूलर बायोलॉजी हैदराबाद को भी भेजे गए हैं। गौरतलब है कि इस जू के सभी कर्मियों को कोरोना वायरस के टीके लग चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए शेरों पर मेडिकल टीम गहरी नजर बनाए हुए है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.