मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति जगन्नाथ के निधन के बाद भारत में 1 दिन का राजकीय शोक
नई दिल्ली
सरकार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था । गृह मंत्रालय के एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।
सरकार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था । गृह मंत्रालय के एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।
बयान मेें कहा गया है कि पूरे भारत में एक दिन के शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उन सभी इमारतों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा। बयान में आगे कहा कहा गया है कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत हस्ती के सम्मान में पूरे भारत में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।
जगन्नाथ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित जगन्नाथ को आधुनिक मॉरीशस का निर्माता राजनेता बताया। मोदी ने कहा था, ‘एक गर्वित प्रवासी भारतीय, उन्होंने विशेष द्विपक्षीय संबंधों के निर्माण में मदद की जो उनकी विरासत से लाभान्वित होंगे।’
साभार : नवभारत टाइम्स