'हम साधक हैं, वे बाधक हैं',कोरोना को लेकर BJP चीफ जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना
ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 7 साल पूरा होने पर दावा किया कि इस दौरान ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव के गरीबों ओर वंचितों को पहली बार एहसास हुआ कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है। वहीं, कोरोना संकट काल का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम साधक हैं और वे बाधक हैं।
‘दूसरे राजनीतिक दल होम क्वारंटीन हो गए या आइसोलेशन में चले गए’
जेपी नड्डा ने आगे कहा- ‘मैं आज के दिन कोई राजनीति करूं ये अच्छी बात नहीं है, हम सेवा कार्य में जुटे हैं, लेकिन कौन लोग हैं जिन्होंने भारत के मोरल को गिराने का काम किया। कौन लोग हैं जिन्होंने कोरोना के बारे में हमेशा गैरजिम्मेदार बयान दिए। कभी कहा कि लॉकडाउन क्यों लगाया , जब उठाया तो कहा कि क्यों उठाया। जब मैं इसकी बात करता हूं तो मुझे दिखता है कि कितना फर्क है आज हमारे कार्यकर्ता गली मोहल्लों में जाकर काम कर रहे हैं, दूसरी ओर सारे राजनीतिक दल या तो होम क्वारंटीन हो गए हैं, या आइसोलेशन में चले गए हैं, कहीं दिखते नहीं हैं। सिर्फ ट्विटर पर या कहीं टीवी पर, यही उनका लक्ष्य रह गया है।’
‘आज के दिन को के तौर पर मनाएगी’
इससे पहले जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और ‘NDA परिवार’ को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी और इस दौरान उसके कार्यकर्ता एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।’
BJP के लिए सेवा ही संगठन
बीजेपी चीफ नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र, संगठन व सभी से जरूरतमंदों की मदद करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर BJP ने ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र को आत्मसात किया और संकट काल में करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई।
साभार : नवभारत टाइम्स