कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, सरकार ने मौतों पर 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुमान को झूठा बताया

कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, सरकार ने मौतों पर 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुमान को झूठा बताया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 20 दिनों से कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। साथ में 24 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में इलाजरत मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि देश में की दूसरी लहर मंद पड़ रही है और विश्वास जताया कि प्रतिबंधों में अधिक ढील देने के बावजूद यह कायम रहेगी। केंद्र ने भारत में कोरोना से हुई मौतों का अनुमान लगाने वाली अमेरिकी अखबार ” की रिपोर्ट को भी झूठा बताया ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि खबर पूरी तरह से झूठ है और मनगढंत अनुमान पर आधारित है। अखबार में प्रकाशित उक्त खबर का शीर्षक है ‘जस्ट हाउ बिग कुड इंडियाज ट्रू कोविड टोल बी’ (भारत में कोविड-19 मौतों का सही आंकड़ा कुछ इतना होगा)। खबर में अनुमान लगाया गया है कि बेहद कम होने पर भी भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 6,00,000 (छह लाख) लोगों की मौत हुई होग।

खबर में कह गया है कि अगर सामान्य अनुमान लगाएं तो मरने वालों की संख्या 16 लाख होगी और अगर हालात बहुत ज्यादा खराब हों तो संक्रमण से मरने वालों की संख्या करीब 42 लाख होने की आशंका है। खबर को खारिज करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘यह पूरी तरह आधारहीन और झूठ है और उसे साबित करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है।’

मंत्रालय ने कहा, ‘भारत में पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 24 राज्यों ने पिछले एक हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी की रिपोर्ट दी है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड-19 जांच को कई गुना बढ़ाया गया है जबकि पिछले तीन हफ्तों से कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी देखी जा रही है।

विभिन्न कोविड टीके की दूसरी खुराक लेने पर संभावित विपरीत प्रभाव पर मंत्रालय ने कहा, ‘अगर विभिन्न कोविड टीके की दूसरी खुराक ली जाती है, कोई बड़ा विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन हमें इस संबंध में अधिक जांच और समझ की जरूरत है।’

केंद्र ने भारत में करोना से हुई मौतों का अनुमान लगाने वाली न्यूयॉर्क टाइम्स की हालिया खबर को पूरी तरह से आधारहीन और झूठी बताया है। उसने कहा कि अमेरिकी अखबार ने अपनी खबर में साक्ष्य नहीं दिए हैं और खबर विकृत अनुमानों के आधार पर है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.