PM बुद्ध पूर्णिमा पर समारोह को करेंगे संबोधित, दुनियाभर के बौद्ध संघों के प्रमुख शामिल होंगे
नई दिल्ली बुधवार को के अवसर पर ‘वेसाक वैश्विक समारोह’ (Vesak Global Celebrations) को संबोधित करेंगे। यह समाराेह वर्चुअल हाेगा। पीएम के जरिये समाराेह में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में दी गई।
यह आयोजन भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय (आईबीसी) के सहयोग से करता है। इसमें दुनियाभर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुख शामिल होंगे।
पीएमओ के मुताबिक, इस समारोह को दुनिया के 50 से अधिक प्रमुख बौद्ध धार्मिक नेता संबोधित करेंगे।
वेसाक-बुद्ध पूर्णिमा को गौतम बुद्ध के जन्म, बुद्धत्व की प्राप्ति और महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
साभार : नवभारत टाइम्स