देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस ने पसारे पांव, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस

देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस ने पसारे पांव, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्ली
देश के 18 राज्यों में म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के अबतक कुल 5,424 मामले आए हैं जिनमें सबसे अधिक मामले गुजरात और महाराष्ट्र के हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया,‘एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की नौ लाख खुराक केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस का इलाज करने के लिए आयात की है। इनमें से 50 हजार खुराक प्राप्त हो चुकी है और तीन लाख अतिरिक्त खुराक अगले सात दिन में उपलब्ध हो जाएंगी।’

म्यूकोरमाइकोसिस के 5,424 मामलेउन्होंने बताया, ‘म्यूकोरमाइकोसिस के 5,424 मामलों में 4,556 मरीज पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे जबकि 875 मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोविड-19 की बीमारी नहीं हुई थी। वहीं, 55 प्रतिशत मरीज मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त हैं।’ मंत्री ने बताया कि 19 राज्य पहले ही म्यूकोरमाइकोसिस को महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित बीमारी घोषित कर चुके हैं। इसके तहत ऐसे मामलों की जानकारी सरकारी अधिकारियों को देनी होती है।

धीरे-धीरे सुधर रहे हालात अनुवांशिकी अनुक्रमण के बारे में वर्धन ने बताया कि 25,739 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया जिनमें से 5,261 में वायरस के बी.1.617 प्रकार का पता चला। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयास की जानकारी देते हुए हर्षवर्धन ने बताया कि लगातार 11वां दिन है जब नए मामलों के मुकाबले देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

लगातार आठवें दिन मरीजों की संख्या कम उन्होंने कहा, ‘आज लगातार आठवां दिन है जब नए मामलों की संख्या तीन लाख से कम रही जो सकारात्मक संकेत हैं।’ मंत्री ने कहा, ‘इस समय देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27 लाख है जो कुछ सप्ताह पहले तक 37 लाख थी।’ हर्षवर्धन ने बताया, ‘अबतक हम देशवासियों को टीके की 19.6 करोड़ खुराक दे चुके हैं। राज्यों के पास अब भी 60 लाख खुराक मौजूद है और 21 लाख खुराक मुहैया कराने की प्रक्रिया में हैं।’ उन्होंने रेखांकित किया कि केंद्र सरकार पहले ही रेमडेसिविर की 70 लाख खुराक और 45,735 वेंटिलेटर राज्यों और केंद्र शसित प्रदेशों को सौंप चुकी है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.