सशस्त्र बलों के 90 प्रतिशत जवानों को मिली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

सशस्त्र बलों के 90 प्रतिशत जवानों को मिली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
सशस्त्र बलों के करीब 90 प्रतिशत जवानों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक अब तक दी जा चुकी है। यह जानकारी सूत्रों ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों के कुल 16 लाख जवानों में से 97 प्रतिशत को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

केंद्र सरकार ने 22 मार्च को संसद को बताया था कि सेना के तीनों अंगों में 119 जवानों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जबकि 44,766 जवान संक्रमित हुए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार तक सेना में कोविड-19 से मरने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 140 हो गई थी जबकि करीब 52 हजार जवानों के संक्रमित होने की अबतक पुष्टि हो चुकी है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.