बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जम्मू
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का लंबी बीमारी के बाद जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। कुछ दिन पहले गुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और सफल उपचार के बाद घर लौट आए थे। गुप्ता 87 साल के थे। गुप्ता के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है।

चमन लाल गुप्ता के बड़े बेटे अनिल गुप्ता ने बताया कि चमन पांच मई को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और सफल इलाज के बाद रविवार को नारायण अस्पताल से वापस घर आ गए थे। देर रात उनकी स्थिति अचानक बिगड़ गयी और पांच बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा,’चमन लाल गुप्ता हमेशा समाज के लिए किए गए अपने काम के लिए याद किए जाएंगे। वो एक समर्पित विधायक थे और उन्होंने बीजेपी को पूरे जम्मू-कश्मीर में मजबूत किया। मुझे उनके निधन से दुख पहुंचा है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं समर्थकों के साथ हैं।’

13 अप्रैल 1934 को हुआ जन्म
चमन लाल गुप्ता का जम्मू में 13 अप्रैल 1934 को जन्म हुआ था। पिछले कुछ वर्षों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह कई रोगों से ग्रस्त थे। पहली बार वह 1972 में जम्मू कश्मीर विधानसभा के सदस्य बने। वह 2008 से 2014 तक भी विधानसभा के सदस्य चुने गए। वह दो बार जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे।

उधमपुर से सांसद रहे चमन लाल
चमन लाल गुप्ता 1996 में जम्मू के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए और 1998 तथा 1999 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की। गुप्ता 13 अक्टूबर 1999 से एक सितंबर 2001 तक नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री थे। वह एक सितंबर 2001 से 30 जून 2002 के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और एक जुलाई 2002 से 2004 तक रक्षा राज्य मंत्री रहे।

उपराज्यपाल ने भी जताया शोक
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि लोगों के कल्याण को लेकर उनके अपार योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.