राज्यों को 10953 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 13169 ऑक्सिजन सिलेंडर और 4.9 लाख रेमडेसिविर टीके की आपूर्ति हुई: सरकार

राज्यों को 10953 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 13169 ऑक्सिजन सिलेंडर और 4.9 लाख रेमडेसिविर टीके की आपूर्ति हुई: सरकार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वैश्विक सहायता के तौर पर मिले कुल 10935 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 13169 ऑक्सिजन सिलेंडर, 19 ऑक्सिजन उत्पादक संयंत्र और 4.9 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशियों की 27 अप्रैल से 13 मई के बीच या तो विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति हो चुकी है या उनके लिये रवाना की जा चुकी हैं।

मंत्रालय के मुताबिक 13-14 मई को अमेरिका, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया, ओमान, ब्रिटन और जापान से अहम खेप मिलीं जिनमें 157 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 900 ऑक्सीजन सिलेंडर और 338 वेंटिलेटर/बाइपेप/सीपेप शामिल थे। मंत्रालय के मुताबिक इन देशों से इस खेप में रेमडेसिविर की 68810 शीशीयों के साथ ही टोसिलिजुमैब की 1000 यूनिट भी प्राप्त हुईं।

मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर 10953 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 13169 ऑक्सिजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्र, 6835 वेंटिलेटर और बाइपेप तथा 4.9 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशियां 27 अप्रैल से 13 मई के बीच सड़क व वायु मार्ग से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिये भेजी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘प्राप्तकर्ता राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों व संस्थानों के लिये प्रभावी तत्काल आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण एक सतत चलने वाली कवायद है।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नियमित आधार पर इसकी व्यापक निगरानी कर रहा है। मंत्रालय ने विदेशों से अनुदान, सहायता और दान के तौर पर प्राप्त हुई कोविड राहत सामग्री के आवंटन के लिये एक समर्पित समन्वय प्रकोष्ठ बनाया है। यह प्रकोष्ठ 26 अप्रैल से काम कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दो मई 2021 को मानक संचालन प्रक्रिया बनाई गई और उसे कार्यान्वित किया गया।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.