टीकाकरण को लेकर सरकार पर बरसे राहुल, बोले-अनर्थकारी नीति से देश में आएगी कोरोना की तीसरी लहर

टीकाकरण को लेकर सरकार पर बरसे राहुल, बोले-अनर्थकारी नीति से देश में आएगी कोरोना की तीसरी लहर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की नीति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को राष्ट्रीय टीका रणनीति का आह्वान करते हुए राहुल ने कहा सरकार की ‘‘अनर्थकारी’’ टीकाकरण नीति से देश में महामारी की ‘तीसरी विनाशकारी लहर’ जरूर आएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संदिग्ध कोरोना मरीजों के शव बहते पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा को रुलाया है।

गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘भारत सरकार की अनर्थकारी टीका रणनीति विनाशकारी तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी…भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता है।’ उन्होंने मीडिया में आईं उन खबरों को टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि गंगा के किनारे 1,140 किलोमीटर क्षेत्र में 2,000 से अधिक शव पाए गए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।’ टीका रणनीति और महामारी से निपटने के मुद्दे पर गांधी और उनकी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर प्राय: हमला किया जाता रहा है। गांधी ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कई राज्यों में चक्रवात ‘तौकते’ की चेतावनी के मद्देनजर सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में 15 मई को चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है। चक्रवात तौकते की वजह से कई क्षेत्रों में पहले ही भारी बारिश हो रही है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की अपील करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें।’

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.