अग्निशमन और होम गार्ड विभाग के महानिदेशक जावेद अख्तर की कोरोना से मौत
नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड विभाग के महानिदेशक एवं वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी मोहम्मद जावेद अख्तर का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे और कोविड-19 से संक्रमित थे। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईपीसी अधिकारी ने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड विभाग के महानिदेशक एवं वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी मोहम्मद जावेद अख्तर का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे और कोविड-19 से संक्रमित थे। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईपीसी अधिकारी ने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली।
आईपीएस संगठन ने एक ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद जावेद अख्तर के असामयिक निधन से हम बहुत दुखी हैं। कोविड-19 से उनकी मौत हो गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी अख्तर को पिछले वर्ष अगस्त में ही अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। वह जुलाई में सेवानिवृत होने वाले थे। इससे पहले अख्तर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में विशेष महानिदेशक के पद पर थे।
साभार : नवभारत टाइम्स