ममता पर फिर भड़के गवर्नर धनखड़- हिंसा के बाद CM की चुप्पी टेंशन की बात है

ममता पर फिर भड़के गवर्नर धनखड़- हिंसा के बाद CM की चुप्पी टेंशन की बात है
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गुवाहाटी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राज्यपाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में भड़की हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि सीएम की यह चुप्पी मेरे लिए चिंता का कारण है। धनखड़ ने असम के धुबरी में आए पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के कई परिवारों से मुलाकात की। दावा किया गया कि ये लोग बीजेपी के समर्थक हैं और हिंसा के बाद इन्होंने धुबरी में शरण ली है।

ममता की चुप्पी, चिंता का कारणः धनखड़
धनखड़ ने कहा, ‘राज्य में रक्तपात और नरसंहार हुआ। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मामले में जांच जारी है लेकिन मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) की चुप्पी मेरे लिए चिंता का कारण है।’ राज्यपाल ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने अपने चुनावी प्रचार अभियान में अपने समर्थकों खासकर महिलाओं को केंद्रीय सुरक्षा बलों का विरोध करने के लिए उकसाया। धनखड़ ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को इस तरह का शब्द शोभा नहीं देता। मेरे लिए यह बहुत पीड़ादायक है कि एक मुख्यमंत्री ने यह सब किया। यह कानून के शासन के खिलाफ है।’

राज्यपाल ने कहा कि चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव हुए लेकिन सबसे ज्यादा हिंसा बंगाल में हुई और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। धनखड़ ने कहा, ‘लोग घर छोड़कर दूसरे राज्यों में तब पनाह लेते हैं जब उनमें असुरक्षा का भाव आता है और उन्हें लगता है कि उन्हें सुरक्षा नहीं मिल पाएगी।’ धनखड़ ने धुबरी में शरण लेने वाले लोगों की देखभाल के लिए असम सरकार का शुक्रिया अदा किया।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.