केरल चुनाव रिजल्ट LIVE: शुरुआती रुझानों में लेफ्ट ने कांग्रेस को धो डाला, हर अपडेट

केरल चुनाव रिजल्ट LIVE: शुरुआती रुझानों में लेफ्ट ने कांग्रेस को धो डाला, हर अपडेट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोच्चि
केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व में एलडीएफ ने रविवार को इतिहास रच दिया। चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए विधानसभा चुनाव के नतीजों में लेफ्ट गठबंधन को 92 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस गठबंधन को 39 सीटें मिली हैं। एनडीए का राज्य में इस बार खाता भी नहीं खुला है। अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं। 140 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 71 है, जिसे एलडीएफ ने आसानी से पार कर लिया है। ऐसे में प्रदेश में विजयन के नेतृत्व में एक बार फिर एलडीएफ की सरकार बननी तय है।

गौरतलब है कि दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव हुए थे। केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, बीजेपी के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में थे।

Kerala Election 2021: मतगणना के ताजा अपडेट्सः
केरल सरकार के मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन कझाकुट्टम से चुनाव जीत गए हैं।

केरल में बीजेपी की शर्मनाक हार। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन अपने दोनों विधानसभा क्षेत्रों मांजेश्वरम और कोन्नी से चुनाव हारे।

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला 13 हजार 666 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। वह हरिपद से चुनाव लड़ रहे थे। इसके अलावा केरल के देवास्वोम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन भी कझाकूटम से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 23 हजार 497 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। केरल के सीएम पिनराई विजयन धर्मादम से 50 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं।

सीपीआईएम के रामकृष्णन ने भी चुनाव जीत लिया है। इसके अलावा बिजली मंत्री एमएम मणि और केके शैलजा ने रिकॉर्ड जीत की ओर हैं। पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र से निमोन विधानसभा सीट से एनडीए के ई श्रीधरन चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के शफी परम्बिल ने 3,840 मतों से हरा दिया।

केके शैलजा ने रचा इतिहास
केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी खाली हाथ रही, क्योंकि सीपीआई-एम के वी शिवंकुट्टी ने निमोम निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के मौजूदा विधायक कुम्मनम राजशेखरन को 5000 मतों के अंतर से हरा दिया। सीपीआई-एम के उम्मीदवार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा विधानसभा चुनाव में इतिहास कायम करने जा रहे हैं। वह अपने प्रतिद्वंदी से 60,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने रिजल्ट से पहले मानी हार
उडुंबाचोला में कांग्रेस के ईएम अगस्तय ने हार मान ली। उन्होंने घोषणा की कि वह उडुंबाचोला में संभावित हार की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना सिर मुंडा लेंगे। वहीं पिनराई विजयन 7000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

957 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं।

633 मतगणना केंद्र बनाए गए
पांचों चुनावी राज्यों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना हो रही है। साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1,002 थी। इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए आयोग ने मतगणना केन्द्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1,113 केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां 633 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.