Exit Poll: क्या बंगाल में हो रही ममता की विदाई? पांचों राज्यों का हाल जान लीजिए

Exit Poll: क्या बंगाल में हो रही ममता की विदाई? पांचों राज्यों का हाल जान लीजिए
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे। सबकी नजरें पश्चिम बंगाल पर है लेकिन अब तक 3 एग्जिट पोल के नतीजे तो ‘2 मई, दीदी गई’ का संकेत दे रहे हैं। इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में तो बंगाल में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि, कई दूसरे एग्जिट पोल्स में ममता बनर्जी की हैटट्रिक की भविष्यवाणी की गई है।

टाइम्स नाउ-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई है लेकिन ममता बनर्जी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक असम में एक बार फिर बीजेपी सरकार बना सकती है।

पश्चिम बंगाल में किसकी सरकार?
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर वोटिंग हुई।

एजेंसी/सीटों का अनुमान टीएमसी बीजेपी लेफ्ट+कांग्रेस
टाइम्स नाउ-सी-वोटर 158 115 19
इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स 64-88 173-192 7-12
रिपब्लिक-सीएनक्स 133 143 16
जन की बात 113 173 6
ETG RESEARCH 169 110 12
P-MARQ 162 113 13
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया 130-156 134-160 0-2
टीवी9-पोलस्ट्रेट 142-152 125-135 16-26
टुडे चाणक्या 180 ± 11 108 ± 11 4 ± 4

बंगाल में पहली बार बीजेपी सरकार- इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स
इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल को माने तो पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रचंड जीत के साथ सत्ता में आती दिख रही है। उसके मुताबिक बंगाल में बीजेपी को 173 से 192 सीटें मिल मिल सकती हैं। जबकि टीएमसी के खाते में 64 से 88 सीटें आ सकती हैं।

बंगाल में ममता की हैटट्रिक- सी-वोटर
टाइम्स नाउ-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी ने टीएमसी को बहुत ही कड़ी टक्कर दी है लेकिन सूबे में पहली बार सरकार बनाने के लिए अभी उसे इंतजार करना पड़ेगा। सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 152 से 164 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बीजेपी के खाते में 109 से 121 सीटें जा सकती हैं। कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 14 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है। सभी 5 राज्यों को मिलाकर कुल 822 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। बंगाल की 2 सीटों पर एक-एक उम्मीदवार की मौत की वजह से वोटिंग बाद में होगी।

बंगाल में पहली बार बीजेपी सरकार- रिपल्बिक-सीएनएक्स
हालांकि, रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में पहली बार बीजेपी सत्ता में आ सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 138 से 148 सीटें मिल सकती हैं। टीएमसी को 126 से 136 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 6 से 9 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं।

‘जन की बात’ के मुताबिक भी बंगाल में बीजेपी सरकार!
‘जन की बात’ के एग्जिट पोल के मुताबिक भी बंगाल में बीजेपी पहली बार सरकार बना सकती है। उसके मुताबिक, बीजेपी को 173, टीएमसी को 113 और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को महज 6 सीटें मिलने का अनुमान है।

असम में फिर से बीजेपी सरकार की भविष्यवाणी
असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 63 है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 126 सीटों वाले असम में एक बार फिर से बीजेपी+ सरकार बना सकती है। बीजेपी+ को 75 से 85 सीटें और कांग्रेस+ को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जाने का अनुमान है।

रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी असम में बीजेपी सरकार की भविष्यवाणी की गई है। उसके मुताबिक एनडीए को 79, यूपीए को 45 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं।

केरल में एक बार फिर लेफ्ट सरकार?
140 विधानसभा सीटों वाले केरल में बहुमत का आंकड़ा 71 है।

रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां लेफ्ट गठबंधन एक बार फिर सत्ता में आ रहा है। केरल में पिछले कई चुनावों से हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है लेकिन इस बार लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट इस ट्रेंड को मात देने में कामयाब हो सकता है। उसे 75 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस की अगुआई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 61 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी+ को 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे-माइ एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक तो केरल में एलडीएफ की एकतरफा जीत हो सकती है। उसके खाते में 104 से 120 सीटें और यूडीएफ को 20 से 36 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए के खाते में शून्य से 2 सीटों की भविष्यवाणी की गई है।

तमिलनाडु में स्टालिन सरकार?
234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में बहुमत का आंकड़ा 118 है।

रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सत्ता परिवर्तन हो सकता है। डीएमके को जबरदस्त जीत हासिल हो सकती है। सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक डीएमके+ को 165 और सत्ताधारी एआईएडीएमके+ को महज 63 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। अन्य के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक तो डीएमके+ को 175 से 195 सीटें मिल सकती हैं। डीएमके+ को 38 से 54 सीट मिलने का अनुमान है।

पुडेचेरी में बीजेपी की सरकार?
30 सीटों वाले पुडुचेरी में बहुमत का आंकड़ा 16 है।

रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए की सरकार बन सकती है। यहां एनडीए को 18 सीटें तो यूपीए को 12 सीटें मिल सकती हैं।

294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल तक 8 चरणों में चुनाव हुए। 2 सीटों पर एक-एक उम्मीदवार की मौत की वजह से वहां वोटिंग नहीं हुई। पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी, बीजेपी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के बीच है।

126 विधानसभा सीटों वाले असम में 3 चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग हुई। यहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी के गठबंधन और कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधन के बीच है। तमिलनाडु की सभी 234 सीटों, केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले गए।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.