ऑक्सिजन संकट गहराया, अब जर्मनी से 23 प्लांट एयरलिफ्ट कराएगा रक्षा मंत्रालय

ऑक्सिजन संकट गहराया, अब जर्मनी से 23 प्लांट एयरलिफ्ट कराएगा रक्षा मंत्रालय
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
रक्षा मंत्रालय ने जर्मनी से 23 ऑक्सिजन जेनरेशन प्लांट को हवाई मार्ग से लाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये प्लांट अगले एक हफ्ते में भारत आ जाएंगे। अभी उसके लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। मंत्रालय ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों को मेडिकल ऑक्सिजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हर प्लांट की क्षमता 40 लीटर ऑक्सिजन प्रति मिनट और 2400 लीटर ऑक्सिजन प्रति घंटा उत्पादन करने की है। रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने कहा कि इन संयंत्रों की स्थापना कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने वाले सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमसी) के अस्पतालों में की जाएगी।

मंत्रालय का यह फैसला तब आया है जब चार दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महामारी के मद्देनजर चिकित्सा आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जरूरी खरीद के लिए तीनों सेवाओं ओर अन्य रक्षा एजेंसियों को आपात वित्तीय अधिकार देने की घोषणा की थी।

बाबू ने कहा, ‘23 मोबाइल ऑक्सिजन जेनरेशन प्लांट्स को हवाई मार्ग से जर्मनी से लाया जाएगा। इन्हें कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने वाले एएफएमसी के अस्पतालों में स्थापित किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ऑक्सिजन उत्पादन करने वाले संयंत्र के एक सप्ताह के भीतर हवाई मार्ग से लाने की उम्मीद है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जरूरी कागजी कार्य पूरा होने पर भारतीय वायु सेना को जर्मनी से संयंत्र लाने के लिए विमान को तैयार रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों से और ऑक्सिजन उत्पादन संयंत्र की खरीद की जा सकती है ।

भारत में कोरोना महामारी लगातार गंभीर रूप लेती जा रही है और कई राज्यों में बिस्तरों से लेकर ऑक्सिजन तक की कमी की खबरें आ रही हैं। कई अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सिजन की कमी की भी खबरें आ रही हैं।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में रेकॉर्ड 3,32,730 नए मामले सामने आए जबकि 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.