केरल में 10 दिन में 4 गुना बढ़े कोरोना वायरस के मरीज, 24 घंटे में 27 संक्रमितों की मौत

केरल में 10 दिन में 4 गुना बढ़े कोरोना वायरस के मरीज, 24 घंटे में 27 संक्रमितों की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

तिरुवनंतपुरम
के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 10 दिनों में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को जारी हेल्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 28 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 13 लाख 50 हजार 501 हो गई। बीते 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 5 हजार 633 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 11 लाख 66 हजार 135 हो गई है।

राज्य सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1.78 लाख मरीज ऐक्टिव हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि कोरोना से शुक्रवार को 27 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 5 हजार 55 हो गई। केरल में संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। गुरुवार को जहां संक्रमण के 26 हजार 995 नए मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को 22 हजार 144 और मंगलवार को 19 हजार 577 मामले दर्ज किए गए थे। केरल में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 30 हजार 617 नमूनों की जांच की गई थी।

बीते 10 दिनों में केरल में कोरोना की स्थिति
अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर चलने के बाद केरल में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। हर दिन कोरोना के नए मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 13 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के एक दिन में सामने आए मरीजों की संख्या 7 हजार 515 थी। 14 अप्रैल को 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह आंकड़ा 8 हजार 778 पर पहुंच गया। 15 अप्रैल को हालांकि, मामलों (8 हजार 126) में मामूली कमी आई लेकिन 16 अप्रैल को फिर से नए मरीजों में 23 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इस दिन 10 हजार 31 नए मामले दर्ज किए गए।

इसके बाद केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे। 17 अप्रैल को 37 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 13 हजार 835 और 18 अप्रैल को 32 फीसदी की वृद्धि के साथ 18 हजार 257 नए मामले सामने आए। 19 अप्रैल को फिर मामलों में 25 फीसदी की कमी देखी गई और 13 हजार 644 मामले ही दर्ज किए गए लेकिन अगले ही दिन (20 अप्रैल को) 43 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ प्रदेश में 19 हजार 577 मरीज सामने आए। इसके बाद 21 अप्रैल को 22 हजार 414, 22 अप्रैल को 26 हजार 995 और 23 अप्रैल को 28 हजार 447 कोरोना के मरीज मिले।

(भाषा इनपुट के साथ)

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.