दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है केंद्र : अधिकारी
दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सिजन की कम उपलब्धता के दावों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि अस्पतालों को ऑक्सिजन मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की खातिर हरसंभव प्रयास कर रहा है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि आवश्यक जन स्वास्थ्य के सामान की कमी नहीं हो।
दिल्ली सरकार का दावा- खत्म हो रहा है ऑक्सिजन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले केंद्र सरकार से ‘‘हाथ जोड़कर’’ अपील की थी कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करें क्योंकि कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। फिर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी जीटीबी अस्पताल में ऑक्सिजन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की बात कही। उधर, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तो ऑक्सिजन की कमी वाले अस्पतालों की लिस्ट ही जारी कर दी।
ऑक्सिजन सप्लाई का हरसंभव प्रयास कर रहा है केंद्र: अधिकारी
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि राजधानी के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी नहीं हो। अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि दो दिनों में ऑक्सिजन की जरूरत वाले मरीजों का प्रतिशत घटा है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले के आंकड़ों की तुलना में ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन लगाने की जरूरत है उनकी संख्या 4.29 फीसदी से घटकर 4.03 फीसदी हो गई है।
इंडस्ट्रीज से ऑक्सिजन की आपूर्ति का निर्देश
ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने पिछले शुक्रवार को मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश राज्यों को दिया था। वहीं केंद्र सरकार ने रविवार को नौ विशिष्ट श्रेणी के उद्योगों को छोड़कर शेष औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी।
साभार : नवभारत टाइम्स