J&K: सोपोर में नगर परिषद के ऑफिस पर आतंकियों का हमला, पुलिसकर्मी समेत 2 लोगों की मौत
श्रीनगर
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों के हमले में एक काउंसलर और एक पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। शुरुआती इनपुट्स के अनुसार, बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के ऑफिस पर हमला किया था। इस हमले में एक काउंसलर और एक पुलिसकर्मी को जान गंवानी पड़ी। वहीं कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों के हमले में एक काउंसलर और एक पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। शुरुआती इनपुट्स के अनुसार, बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के ऑफिस पर हमला किया था। इस हमले में एक काउंसलर और एक पुलिसकर्मी को जान गंवानी पड़ी। वहीं कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोपोर में हुए हमले में एक म्युनिसिपल काउंसलर और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर ने जान गंवाई है। इसके अलावा एक अन्य पुलिस कर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमले के बाद यहां पर बड़ी संख्या में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को भेजा गया है।
इलाके में बड़ा तलाशी अभियान
सोपोर में हुए हमले के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी करते हुए सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने यहां बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। इसके अलावा इलाके को जोड़ने वाले सारे रास्तों पर सख्त नाकाबंदी कर दी गई है।
साभार : नवभारत टाइम्स