भारत में अब तक कुल 6.31 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई गई: केंद्र सरकार
देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद चौथे दिन यानी मंगलवार शाम तक कुल 6.31 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को () लगाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
इसके मुताबिक, मंगलवार को शाम छह बजे तक 3,800 सत्र के जरिए 1,77,368 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। साथ ही कहा गया कि मंगलवार को हुए टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक सामने आ सकेगी। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि टीका लगाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव (एईएफआई) के केवल नौ मामलों में अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी।
सरकार के अनुसार, दिल्ली में एईएफआई संबंधी तीन मामलों में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक को राजीव गांधी अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। वहीं, उत्तराखंड में भी एईएफआई के एक मामले में अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसी तरह कर्नाटक में एक व्यक्ति को छुट्टी दी गई जबकि एक अन्य की हालत स्थिर होने के बावजूद उसे चित्रदुर्ग जिले के अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।
छत्तीसगढ़ में भी एईएफआई के एक मामले में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच, राजस्थान में भी एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है। टीकाकरण अभियान के चौथे दिन सफल संचालन का दावा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि शाम छह बजे तक जिन लाभार्थियों को टीका लगाया गया, उनमें बिहार के 42,085, असम में 7,418,, कर्नाटक में 80,686 और केरल में 23,855, मध्य प्रदेश में 18,174 शामिल हैं।
इसके अलावा तमिलनाडु में 25,521, गुजरात में 17,581, तेलंगाना में 69,405, उत्तर प्रदेश में 22,644, पश्चिम बंगाल में 42,093 और दिल्ली में 12,441 लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया गया है।
साभार : नवभारत टाइम्स