BJP के विदेश विभाग प्रमुख ने ली चुटकी- करीमा बलूच की संदिग्ध हत्या की चिंता करें ट्रूडो
नई दिल्ली
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे का समर्थन करने के बाद से ही कनाडा के प्रधानमंत्री बीजेपी के निशाने पर हैं। बीजेपी के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर चुटकी लेते हुए पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलूच की संदिग्ध हत्या पर उनकी ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे का समर्थन करने के बाद से ही कनाडा के प्रधानमंत्री बीजेपी के निशाने पर हैं। बीजेपी के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर चुटकी लेते हुए पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलूच की संदिग्ध हत्या पर उनकी ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार मुताबिक, बलूच का शव टोरंटो, कनाडा में उनके आवास से मिला है जहां वह 5 साल से निर्वासन में रह रही थीं। चौथाईवाले ने ट्वीट किया, ‘भारत में किसान आंदोलन के संबंध में बिना सूचना और तथ्य के टिप्पणी करने के स्थान पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टोरंटो में करीमा बलूच की संदिग्ध हत्या की चिंता करनी चाहिए। लेकिन वह अभी तक चुप हैं।’
दरअसल, जस्टिन ट्रूडो ने भारत में आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए यहां की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि उनका देश कनाडा शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करता है। ट्रूडो का यह बयान भारत में खूब वायरल भी हुआ था।
साभार : नवभारत टाइम्स