पश्चिम बंगाल में हमले के बाद विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ी, अब दी गई बुलेटप्रूफ कार
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय () की सुरक्षा को और हाईटेक कर दिया गया है। डायमंड हार्बर में हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया। उन्हें मौजूदा समय में जेड श्रेणी की सुरक्षा (Z-category security) प्राप्त है। दरअसल 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले के वाहन पर हमला किया गया था, जब वह डायमंड हार्बर जा रहे थे।
बता दें कि डायमंड हार्बर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर अचानक हमला हो गया था। इस हमले में बीजेपी अध्यक्ष बाल-बाल बच गए थे, क्योंकि वह बुलेट प्रूफ कार में थे। जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल में पार्टी मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें चोटें आई हैं।
कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में अब सेंध नहीं
कैलाश विजयवर्गीय के घायल होने के बाद सोमवार को उनकी सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया। विजयवर्गी की सुरक्षा बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड की गई। उसके पास वर्तमान में जेड श्रेणी की सुरक्षा है। जेड सुरक्षा में कुल 22 जवान होते हैं। इनमें पांच एनएसजी कमांडो हर समय मौजूद रहते हैं। ऐसे में बुलेट प्रूफ कार शामिल होने से अब उनकी सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकेगा और डायमंड हार्बर जैसी घटना होने से खुद का बचाव हो सकेगा।
बीजेपी ने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को सुनियोजित बताया
उधर, बीजेपी ने डायमंड हार्बर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को सुनियोजित बताते हुए आरोप लगाया कि इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने एक दिन पहले कहा था कि हमले में बीजेपी नेता जख्मी हुए हैं और नड्डा इसलिए सुरक्षित हैं, क्योंकि वह बुलेट प्रूफ कार में थे।
बंगाल की गिरती कानून व्यवस्था पर राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष
उधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल मन्नान ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया कि अब्दुल मन्नान ने राजनीतिक हिंसा में वृद्धि और कानून और व्यवस्था में गिरावट पर गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने राजनीतिक रूप से प्रेरित पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी चिंता जताई है। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की गुहार लगाई है ताकि मतदान निष्पक्ष तरीके से हो सके।
साभार : नवभारत टाइम्स