प. बंगाल में नड्डा पर हमला राज्य प्रायोजित, तो मनीष सिसोदिया पर हमले के पीछे कौन?
प. बंगाल की घटना को बीजेपी ने बताया ‘राज्य प्रायोजित’
पहली घटना घटी पश्चिम बंगाल में, जहां बीजेपी ने आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। बीजेपी सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नड्डा के काफिले पर हमला हुआ जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे। इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए। पार्टी ने यहां तक कहा कि यह हमला ‘राज्य प्रायोजित’ था।
दिल्ली की घटना से बीजेपी ने झाड़ा पल्ला, AAP आगबबूला
अब दूसरी घटना की बात, जो दिल्ली में घटी। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया का आरोप है कि कुछ लोग उनके घर में घुस गए और हमले की कोशिश की। उनका आरोप है कि यह सब बीजेपी ने करवाया। हालांकि, बीजेपी ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बीजेपी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में हमला ‘राज्य प्रायोजित’ था तो दिल्ली में मनीष सिसोदिया पर हमले के पीछे आखिर कौन है? लगभग यही सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पूछा है।
नड्डा पर हमले से लाल हुई बीजेपी
बीजेपी नेताओं ने बंगाल की घटना को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए लोगों को जवाब देना होगा। पार्टी नेताओं तथा वरिष्ठ मंत्रियों ने भी हमला करने वाले ‘गुंडों’ के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। वहीं, प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘घटना से कानूनी प्राधिकार के पूरी तरह विफल होने का संकेत मिलता है।’
वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री एवं पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल समेत कई पार्टी नेताओं ने हमले की निंदा की।
AAP का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दिया हमलावरों का साथ
इधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर ‘भाजपा के गुंडों ने हमला’ किया। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार से बकाए के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे पार्टी शासित नगर निगमों के नेताओं एवं महापौरों की हत्या करने के कथित षड्यंत्र को लेकर सिसोदिया के आवास के निकट प्रदर्शन किया था।
हमले की जोर पकड़ती राजनीति और लोकतंत्र
बहरहाल, प. बंगाल में नेताओं पर हमले और कार्यकर्ताों की हत्या का दौर लंबे समय से चल रहा है। वहां खासकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जबर्दस्त जंग चल रही है। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए टीएमसी पर आरोप लगाती रही है तो टीएमसी का यही आरोप बीजेपी पर होता है। हालांकि, देश के अन्य राज्यों की राजनीति में हिंसा की संस्कृति नहीं है। ऐसे में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री के घर में अराजक तत्वों के जबरन प्रवेश की घटना चिंता तो जरूर पैदा करती है। चूंकि यहां आरोप उसी बीजेपी पर है जो प. बंगाल में अपने आपको पीड़ित के रूप में पेश करती है तो उसे दिल्ली में अपना दामन साफ रखना होगा।
साभार : नवभारत टाइम्स